जमुई, सितम्बर 20 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता केंद्रीय जल आयोग द्वारा संचालित डैम सुरक्षा पुनरीक्षण पैनल एक महत्वपूर्ण संस्था है जो भारत में निर्दिष्ट बांधों की सुरक्षा का मूल्यांकन करता है। इसी संदर्भ में डैम सुरक्षा पुनरीक्षण पैनल फेज तृतीय के अध्यक्ष सह रूपांकन विशेषज्ञ शैलेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में भूगर्भ शास्त्री श्याम लाल कपिल , हाइड्रोलॉजिस्ट राजेंद्र चालीसगांवकर , राजेश कुमार श्रीवास्तव , इंस्ट्रूमेंटेशन विशेषज्ञ आदि पदस्थों ने अपर किऊल जलाशय का परिभ्रमण और अवलोकन किया। साथ ही इसके सुरक्षा मानकों का गंभीरता से जायजा लिया। डैम सुरक्षा पुनरीक्षण पैनल ने नामित जलाशय की व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए कहा कि इसकी चौकसी 24x07 की तर्ज पर किया जाए। जमुई सिंचाई अंचल के अधीक्षण अभियंता ई.दीपेंद्र कुमार रजक , कार्यपालक अभियंता ई.ग...