गढ़वा, जून 6 -- केतार। झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा घोषित इंटर कला की परीक्षा परिणाम में बृजनाथ सिंह इंटर कॉलेज के छात्र / छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर रहा। परीक्षा में शामिल 91 विद्यार्थियों में पांच छात्र से प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण हुए। वहीं 74 ने द्वितीय श्रेणी और एक छात्र तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ। कॉलेज की छात्रा अपर्णा कुमारी 67.4% अंक लाकर टॉपर रही। प्राचार्या प्रतिमा सिंह ने परिणाम पर खुशी व्यक्त करते हुए सभी सफल छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि कॉलेज से निकल रहे बच्चे भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन कर अपने घर परिवार का नाम रौशन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...