लखनऊ, मई 4 -- केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देशीय हाल में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपर्णा सिंह, मारिया जफर और प्राची रस्तोगी ने खिताबी जीत दर्ज की। अंडर-17 महिला एकल के फाइनल में अपर्णा ने अलीना को 15-3, 15-2 और मारिया ने अंडर-36 महिला एकल फाइनल में मीनाक्षी को 15-17, 12-15, 15-11 से शिकस्त दी। अंडर-30 महिला एकल के फाइनल में अदीना अनस को 15-11, 15-9 से शिकस्त दी। अंडर-17 महिला युगल फाइनल में सान्वी सिंह व आराध्या की जोड़ी ने सौभाग्य व अलंकृता की जोड़ी को 15-9, 15-2 से हराया। एक दिवसीय प्रतियोगिता में सौ से अधिक महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के समापन पर ललिता पांडे (पूर्व अतिरिक्त निदेशक, शिक्षा विभाग) ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। एसआरके कॉलेज बना चैंपियन लखनऊ । पहली स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग का चैंपियन एसआरके कॉ...