जमशेदपुर, मई 23 -- अपरा एकादशी इसबार 23 मई को मनाई जाएगी। इस दिन चार अत्यंत शुभ योग बन रहे हैं और पूरे दिन अग्नि पंचक का प्रभाव रहेगा। श्रद्धालु उपवास रखकर भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा करते हैं। एकादशी पर शहर में कई आयोजन होंगे। इस्कॉन मंदिर में संध्या कीर्तन व आरती का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व भगवान श्रीकृष्ण की विधिवत पूजा-अर्चना होगी। पुरोहित संतोष त्रिपाठी ने बताया कि 23 मई को पड़ रही एकादशी व्रत को खास माना जा रहा है, क्योंकि इस दिन ग्रह-नक्षत्रों के चार शुभ योग आयुष्मान, प्रीति, सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि का संयोग बन रहा है। इसके साथ ही उत्तराभाद्रपद नक्षत्र भी इसी दिन रहेगा। प्रीति योग शाम 06.37 बजे तक रहेगा, इसके बाद आयुष्मान योग प्रारंभ होगा। सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का प्रभाव शाम 04..02 बजे से अगले दिन...