कानपुर, नवम्बर 11 -- वारंटी को भेजा जेल नजीराबाद पुलिस ने वारंटी सोनू उर्फ घनश्याम वर्मा निवासी नारायणपुरवा को गिरफ्तार कर जेल भेजा। थाना प्रभारी राजकेसर यादव ने बताया कि आरोपित पर मारपीट का मुकदमा दर्ज था। जिस मामले में आरोपित न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा था। जिसके बाद न्यायालय द्वारा आरोपित के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। -------- सट्टेबाज को किया गिरफ्तार कानपुर: अनवरगंज पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले आरोपित मन्टू सोनकर निवासी लाटूश रोड को गिरफ्तार कर जेल भेजा। थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि आरोपित मन्टू सोनकर को भगत सिंह मार्केट धोबी वाली गली स्थित खंडहर अस्पताल में बने कमरे से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के पास से पांच पर्ची, दो मोबाइल, एक पेन और 20,620 रुपये बरामद किया गया है। आरोपित क्षेत्र में सट्टा खिलाता था।

हि...