बरेली, जुलाई 13 -- अश्लील वीडियो भेजकर शादी तुड़वाने की कोशिश बरेली। एक युवती ने थाना सीबीगंज में बिथरी के इंद्रजीत, अटा कायस्थान के ओमप्रकाश, मुस्कान व किरन पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती का कहना है कि उसकी शादी तय हो चुकी है लेकिन इंद्रजीत अश्लील वीडियो भेजकर उनके मंगेतर को भड़काता है। विरोध पर अन्य आरोपी धमकी देते हैं और बच्चों की हत्या करने की बात कहते हैं। आरोपी उनकी शादी नहीं होने देना चाहते और उन्हें अपहरण का भी डर है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। ------- डेयरी चलाने को रंगदारी मांग रहे दबंग बरेली। खुर्रम गौटिया की किशोरी देवी ने मोहल्ले के ही रवि, सुनील उर्फ छोटू और अनिल पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि ये लोग उन्हें डेयरी चलाने के बदले हर महीने तीन हजार की रंगदारी मांगते हैं। इसके चलते ही दो मार्च की रात आरोप...