धनबाद, अगस्त 29 -- धनबाद धनबाद स्टेशन पर अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए उद्देश्य से आरपीएफ ने गुरुवार को अभियान चलाया। स्टेशन पर काम करनेवाले कुलियों व हॉकरों के अलावा यात्रियों से सहयोग मांगा गया। बताया गया कि किसी भी प्रकार के संदिग्ध वस्तु की जानकारी फौरन आरपीएफ या रेल पुलिस को दें। इस दौरान ट्रेनों पर पत्थर फेंकने वाले, अकारण ट्रेन की जंजीर खींचने वालों, रेल संपत्ति की चोरी, सिग्नल उपकरणों के साथ छेड़छाड़ करने वालों के संबंध में सूचना भी देने की अपील की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...