लखनऊ, जून 3 -- लखनऊ। कारागार मुख्यालय में डीजी कारागार पीसी मीना ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इसके बाद उन्होंने विभागीय अधिकारियों से परिचय किया, फिर उनके साथ बैठक कर अपनी प्राथमिकताओं पर निर्देश दिए। उधर, नवागंतुक आईजी होमगार्ड मुख्यालय संतोष सचारी ने भी पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा कि महिला होमगार्ड स्वयं सेवकों को वह मातृत्व अवकाश दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे। यह उनकी प्राथमिकता है। संतोष सचारी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दो बार राष्ट्रपति पदक से सम्मानित हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...