कौशाम्बी, मई 1 -- प्रयागराज जोन के नवागत अपर पुलिस महानिदेशक संजीव गुप्ता गुरुवार को कौशाम्बी पहुंचे। यहां एसपी कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में उन्होंने राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सांप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील/मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर पुलिस की सक्रियता बढ़ाने पर जोर दिया। अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत माफियाओं, सक्रिय अपराधियों, लुटेरों आदि पर नकेल कसने के लिए कहा। रात्रि गश्त, बैंकों की चेकिंग के बारे में कार्ययोजना बनाकर कार्यवाई करने का आदेश दिया। कहा कि थाने से लेकर जिला मुख्यालय स्तर पर नियमित जनसुनवाई कर आम जन की समस्याओं का समाधान करेंगे। एसपी से खुले शब्दों में कहा कि जिस भी थाना क्षेत्र में अपराध बढ़े, वहां के थानेदार को चार्ज ही नहीं दें। इस मौके पर एसपी इबृजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक र...