कौशाम्बी, जून 4 -- मंझनपुर, संवाददाता एसपी राजेश कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान थानेदारों की जमकर क्लॉस ली। चेतावनी दी कि क्राइम की घटनाएं बढ़ने पर संबंधित थानेदार को पैदल कर दिया जाएगा। उन्होंने मुकदमों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी का भी आदेश दिया। पुलिस कप्तान ने सबसे पहले मातहतों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण का आदेश संबंधित को दिया। इसी बीच पूर्व में जवानों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। कहा कि लंबित विवेचनाओं का समय पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए। इसमें किसी तरह की कोई उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। गोवंशों के विक्रय, परिवहन व गोवश पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया। कहा कि ...