नई दिल्ली, जुलाई 25 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा की केंद्र और दिल्ली सरकार अपराध कम करने में विफल साबित हुई है। इसी के चलते दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सुप्रीम कोर्ट को टिप्पणी करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में हस्तक्षेप करना सरकार की विश्वसनीयता और पुलिस पर नियंत्रण होने पर प्रश्नचिह्न लगाता है। यादव ने बताया कि कई बार पुलिस आयुक्त, उपराज्यपाल को पत्र लिखकर दिल्ली में अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग की है। राजधानी में गैंगस्टरों की सक्रियता के कारण दिनदहाड़े हत्याएं होना, नशे का कारोबार, महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाओं पर दिल्ली कांग्रेस की ओर से अभियान चलाकर सचेत करने का काम किया...