सिद्धार्थ, जुलाई 21 -- ◆सिद्धार्थनगर। थानाध्यक्ष कपिलवस्तु बृजेश सिंह ने रविवार को पुलिस चौकी बजहा पर सीमा सुरक्षा बल, आईबी, एलआईयू, सर्विलांस सेल, आपरेशन कवच टीम की उपस्थिति में ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। इसमें क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए सभी से सूचनाओं को साझा करने को कहा गया। थानाध्यक्ष ने चौकी प्रभारी अमला यादव को निर्देशित किया कि ग्राम सुरक्षा समिति में अच्छी छवि वाले नए सदस्यों को शामिल करें। ताकि समिति की कार्यक्षमता और प्रभावशीलता में वृद्धि हो। उन्होंने आमजन से पुलिस का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। इस अवसर पर एसएसबी के निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा, नीरज मीना, रामकुमार यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...