रांची, जुलाई 20 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। मुरी ओपी थाना के नए थाना प्रभारी गगन कुमार ठाकुर ने रविवार शाम को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया और औपचारिक रूप से प्रभार सौंपा। पदभार ग्रहण करने के बाद थाना प्रभारी गगन कुमार ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना, अपराध पर अंकुश लगाना और आम जनता से बेहतर समन्वय स्थापित करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की भूमिका केवल कानून लागू करने तक सीमित नहीं, बल्कि लोगों की समस्याओं को समझकर समाधान देना भी है। वहीं पूर्व थाना प्रभारी कुंदन कुमार को स्थानांतरित कर पुलिस केंद्र रांची भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...