रामगढ़, अगस्त 25 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार का रुख सख्त है। उन्होंने सक्रिय अपराधियों पर सीसीए लगाने और लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने के स्पष्ट निर्देश दिए। सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में अपराध गोष्ठी आयोजित हुई। बैठक में पिछले माह जिले में दर्ज हुए कांडों और न्यायालय से जुड़े मामलों की समीक्षा की गई। लंबित और गंभीर कांडों पर चर्चा हुई। इनमें हत्या, पोक्सो, आगजनी, नक्सल, साइबर धोखाधड़ी, एनडीपीएस, लूट, डकैती और चोरी जैसे मामले शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने थाना और ओपी प्रभारियों को प्रतिदिन मॉर्निंग मीटिंग कर कार्य आवंटित करने का निर्देश दिया। जनशिकायतों का त्वरित निष्पादन करने को कहा। लंबित सम्मन, वारंट और कुर्की आदेशों को शीघ्र निष्पादित करने का आदेश दिया। महिला उत्पीड़न...