जमशेदपुर, दिसम्बर 5 -- जिले में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस ने साप्ताहिक समीक्षा बैठकें शुरू कर दी हैं। गुरुवार को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में एसएसपी पीयूष पांडेय की अध्यक्षता में बैठक की गई। इसमें सिटी एसपी, शहरी क्षेत्र के सभी डीएसपी, पुलिस निरीक्षक और थाना प्रभारी शामिल हुए। बैठक के दौरान एसएसपी ने अपराध की रोकथाम के लिए चल रहे अभियानों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि असामाजिक तत्वों पर लगातार निगरानी रखते हुए पट्रोलिंग और छापेमारी अभियान को और तेज किया जाए। ड्रग्स पैडलर्स पर होगी सख्त कार्रवाई बैठक में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर विशेष चिंता जताई गई। एसएसपी ने कहा कि ड्रग्स पैडलर्स पर किसी भी हाल में ढिलाई नहीं बरती जाएगी। थाना प्रभारियों को नि...