बांका, अगस्त 14 -- बांका, वरीय संवाददाता। बुधवार को समाहरणालय सभागार, बांका में पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारी, एएसपी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, परियरण प्रभारी, पुलिस केंद्र, साइबर सेल, ट्रैफिक, तथा अन्य विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे। गोष्ठी में जुलाई 2025 में दर्ज महत्वपूर्ण आपराधिक मामलों की समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक ने लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन, वारंट/कुर्की के निपटारे, और अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी रणनीति अपनाने के निर्देश दिए। स्वतंत्रता दिवस को लेकर भी सभी थानों का अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बैंक, एटीएम और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सतर्क निगरानी रखने, गश्ती बढ़ाने, और अपने-अपने क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर...