जहानाबाद, दिसम्बर 9 -- टेहटा थाने में की गयी मासिक अपराध गोष्ठी घंटों चली क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों को दिए गए कई निर्देश जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। एसपी विनीत कुमार ने जिले के सभी थाना क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण को लेकर चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया है। सभी थानाध्यक्षों को उन्होंने निर्देशित किया है कि ठंड के इस मौसम में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी बढ़ाएं। टेहटा थाने में सोमवार की शाम चार बजे से देर रात तक चली मासिक अपराध गोष्ठी (क्राइम मीटिंग) में एसपी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दे रहे थे। खबर के अनुसार रात करीब 11 बजे तक हुई बैठक में कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को विधि - व्यवस्था, अपराध पर नियंत्रण, लंबित कांडों का तीव्र निष्पादन, अवैध शराब और खनन कारोबारियों...