कौशाम्बी, नवम्बर 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। प्रयागराज के शिवकुटी निवासी अनिल पुरी ने बताया कि चरवा इलाके के चौराडीह निवासी शुभम त्रिपाठी उर्फ छोटू के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अपराध छिपाते हुए उसने पिस्टल का लाइसेंस कराया है। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर चरवा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। डीएसपी चायल अभिषेक सिंह का कहना है कि आरोप सही पाए जाने पर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...