हजारीबाग, जुलाई 15 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने सोमवार को जिले के एसपी अंजनी अंजन से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की कई समस्याओं को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा करते जल्द से जल्द समाधान करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया की पार्किंग, अतिक्रमण और बिना योजना के चल रहे वाहन के कारण नागरिकों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा चोरी और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों ने भी नगरवासियों को असुरक्षित महसूस करवाया है। मुलाकात के दौरान विधायक ने कोर्रा, जबरा और बाबूगांव, मटवारी सहित शहर के विभिन्न इलाकों में नशा और गौ-तस्करी जैसी सामाजिक बुराइयों पर विशेष चिंता व्यक्त की। एसपी ने ठोस कदम उठाने का भरोसा दिया। विधायक ने आमलोगों से अपील करते कहा कि समाज के हर वर्ग ...