रुडकी, नवम्बर 27 -- गढ़वाल रेंज के आईजी राजीव स्वरूप ने कहा कि छात्राएं अपराध के प्रति जागरूक रहें। कोई भी अपराध होने पर पुलिस को तत्काल सूचना दें। पुलिस छात्राओं और महिलाओं के साथ ही आमजन की सुरक्षा के प्रति कृतसंकल्प है। हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में गुरुवार को अपराध नियंत्रण में आमजन की भूमिका पर संगोष्ठी आयोजित की गई। आईजी गढ़वाल ने कहा कि छात्राओं को गोराशक्ति ऐप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना चाहिए और जरूरत होने पर उसका प्रयोग आना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...