देवघर, सितम्बर 8 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र में अपराध की साजिश रचते छह बदमाशों के खिलाफ कुंडा थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल के स्वलिखित आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। घटना में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य फरार हैं। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने एक कुएं से फेंकी गई पिस्टल भी बरामद कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवनिर्मित एक मकान के समीप कुछ संदिग्ध युवक संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए गए। ग्रामीणों की सतर्कता से इस संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल कुंडा थाना को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की गाड़ी देखते ही वहां मौजूद सभी युवक मौके से भागने लगे। हालांकि, पुलिस ने तेजी दिखाते हुए उनमें से एक...