पटना, जुलाई 2 -- बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने अपराध की साजिश रचते एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये युवक का नाम शुभम कुमार है। वह बुद्धा कॉलोनी के दुजरा का रहने वाला है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शुभम बुद्धा कॉलोनी इलाके में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर उसे पकड़ लिया। पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपित के पास हथियार कहां से आया ?

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...