मोतिहारी, जनवरी 5 -- मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपराधिक वारदात को अंजाम देने से पूर्व ही बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाश पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव निवासी मुन्ना मुखिया है। उक्त जानकारी मुफस्सिल थानाध्यक्ष अंबेश कुमार ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के पास से एक देसी कट्टा व एक बाइक बरामद किया गया है। मामले में गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार बदमाश को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया जाएगा। प्रशिक्षु दारोगा के बयान पर दर्ज हुई एफआईआर : मामले में प्रशिक्षु दारोगा सुभाष कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है। इसमें कहा गया है कि मधुबनीघाट मठिया पुल के समीप एक युवक संदेहास्पद स्थिति मे...