मोतिहारी, मार्च 13 -- पताही,एसं। पकड़ीदयाल डीएसपी सह एएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में पताही थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बाराशंकर ब्रहम स्थान के पास से एक बाइक पर सवार दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन व्यक्ति किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बाराशंकर की तरफ निकले हैं। सूचना के आधार पर बाराशंकर ब्राह्म स्थान के पास वाहन चेकिंग लगाया गया। वाहन चेकिंग को देखकर बाइक सवार तीनो व्यक्ति बाइक घुमाकर भागने लगा जिसे गश्ती गाड़ी द्वारा पीछा किया गया जिसमें से दो व्यक्तियों को गश्ती दल द्वारा पकड़ा गया जबकि एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों की पहचान थाना क्षेत्र के रतनशायर...