सुपौल, फरवरी 9 -- जदिया। पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम लूट की योजना बना रहे चार बदमाशों को एक पिस्तौल, दो गोली और दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी अररिया वार्ड 10 निवासी निशु यादव, लालुटोकन निवासी संतोष कुमार,मधेपुरा जिले के गम्हरिया वार्ड 2 निवासी अरविंद कुमार उर्फ अंकित राज और राघोपुर थाना क्षेत्र लोकहा वार्ड 4 निवासी नवीन कुमार हैं। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जदिया-रानीगंज एनएच मार्ग में रघुनाथपुर स्थित एक लाइन होटल के पास कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में जमा हुए है। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच कर छापेमारी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर एक पिस्तौल और दो गोली बरामद हुआ। पकड़ाए गए अपराधियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि समस्ता फाइनेंस कर्मी के सहयोग से दूसरे फाइ...