सासाराम, अक्टूबर 11 -- संझौली, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मसौना गांव के पास नोखा-बक्सर कैनाल नहर मोड़ पर शुक्रवार की रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे पांच युवकों में दो को हथियार सहित दबोच लिया। बाकी तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार किए गए दोनों युवक मसौना गांव के निवासी हैं। थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान छोटू कुमार उर्फ सनोज कुमार पिता स्व. धनजी सिंह, एवं विरू कुमार पिता अमिका प्रसाद चन्द्रवंशी के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान छोटू कुमार के पास से एक लोडेड देशी कट्टा व एक 315 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जबकि विरू कुमार के पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि उक्त दोनों युवकों के विरुद्ध थाना में आर्म्स एक्ट क...