सीवान, जुलाई 3 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बनपुरा गांव के हनुमान मंदिर के पास से पुलिस ने छापेमारी कर अपराध की योजना बनाते चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो देसी कट्टा, पांच गोली तथा दो बाइक को जब्त किया है। गिरफ्तार बदमाशों में सोंधानी गांव के चंदन पटेल, रामपुर कोठी गांव के राजकुमार प्रसाद, सुशील कुमार और सतीश कुमार बताए जा रहे हैं। उनके पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, 3.15 एमएम का दो जिन्दा कारतूस, 7.65 एमएम का तीन जिन्दा कारतूस तथा दो बाइक को जब्त किया है। गिरफ्तार चारों बदमाशों को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। पुलिस जब्त बाइक की जांच में जुट गई है। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी जानकारी देने से कतरा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...