पौड़ी, जून 7 -- प्रदेश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाओं पर कांग्रेस ने धामी सरकार को आड़े हाथों लिया। कहा कि जिस प्रकार के महिला अपराधों के मामले में भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सामने आ रहे हैं वह सरकार की कथनी और करनी पर सवाल खड़े कर रही है। आरोप लगाया कि सरकार महिला अपराध की इन घटनाओं को रोकने के बजाए इस प्रकार के अपराध करने वालों की संरक्षक बनी हुई है। शनिवार को कांग्रेस के जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा कि बीते दिनों हरिद्वार की घटना ने देवभूमि को शर्मशार कर दिया है। भाजपा महिला हितों को लेकर कितनी गंभीर है, इसका यह सजीव उदाहरण है। कहा कि भाजपा के नेतृत्व में उत्तराखंड में अंकिता भंडारी से लेकर हेमा नेगी, पिंकी हत्याकांड, चम्पावत में नाबालिग से दुष्कर्म, मंगलौर में सामूहिक दुष्कर्म, श्रीनगर ...