जहानाबाद, सितम्बर 13 -- कलेर, निज संवाददाता। प्रखंड के ग्राम सोहसा में भाकपा माले लोकल कमिटी सदस्यों की बैठक की गई, जिसअध्यक्षता सुरेंद्र प्रसाद ने की। बैठक में बूथ कमिटी का गठन किया गया। भाकपा माले जिला सचिव जितेंद्र यादव ने कहा कि नीतीश-भाजपा की सरकार ने बिहार को चौतरफा संकट में डाल दिया। सत्ता के संरक्षण प्राप्त अपराध और भ्रष्टाचार से आम नागरिक परेशान है। हर वर्ग तबाह और बर्बाद है। बिहार को कर्ज में धकेलने वाली भाजपा - जेडीयू की अहंकारी सरकार की फरेब में अब जनता नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि एसआईआर के सवाल पर पीएम मोदी सहित भाजपा-जेडीयू के लोग बिहार को गुमराह करने में लगे हुए हैं। हकीकत यह है कि बिहार के 65 लाख मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है। ये गरीबों के वोट पर डाका है। वोट चुराने की इस साजिश को नाकाम करना होगा। एक एक वोट ...