बुलंदशहर, अगस्त 29 -- प्रदेश में बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी ने राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। शुक्रवार को सिकंदराबाद में नगर अध्यक्ष हाजी फाजिल के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।अध्यक्षता हाजी फाजिल और संचालन आरटीआई के जिलाध्यक्ष रहमत राणा ने किया। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं कोऑर्डिनेटर ठाकुर राकेश भाटी, उपाध्यक्ष व जिला कोऑर्डिनेटर ज्ञानेंद्र सिंह राघव, तथा पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनवर चौहान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...