चित्रकूट, नवम्बर 20 -- चित्रकूट, संवाददाता। एसपी अरुण कुमार सिंह ने थाना व चौकियों में तैनात बीट पुलिस अधिकारियों की बीट बुक चेक की। उन्होंने बीट प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के संबंध में सभी को जिम्मेदारी से काम करने की हिदायत दी। कहा कि बीट पुलिस अधिकारियों की मुस्तैदी से अपराधों पर लगाम लगाया जा सकता है। एसपी ने पुलिस रेगुलेशन के पैरा-63 के अनुसार कानून व्यवस्था एवं अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस हल्कों एवं बीट व्यवस्था में दिए गए निर्देशों के संबंध में अवगत कराया। कहा कि बीट अधिकारियों के कर्तव्य एवं अधिकार बहुत ही जिम्मेदारी वाले है। ग्राम प्रहरियों का दायित्व, सी-प्लान एप का उपयोग, बीट क्षेत्र में लाइसेंस धारकों, पासपोर्ट धारकों, संभ्रांत व्यक्तियों के नाम बीट बुक में दर्शाना जरुरी है। इसके साथ ही थाने में प्राप्त सभी प्रकार के बीट सम्मन,...