पलामू, जून 25 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र के बारालोटा निवासी कुख्यात अपराधी हरि तिवारी पर सीसीए लगाया गया है। हरि तिवारी के खिलाफ शहर थाना सहित झारखंड के विभिन्न इलाकों में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज है। पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि अपराधी हरि तिवारी पर सीसीए लगाया गया है। हरि तिवारी के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया था जिसे मंजूर कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अप्रैल महीने में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया था। हरि तिवारी गैंगस्टर सुजीत सिन्हा एवं अमन साव गिरोह के लिए काम करता था। इस संबंध में 13 जनवरी को शहर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी के एक मकान से 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था जिसमें अपराधियों ने आर्म्स उपलब्ध कराने सहित अपराधी घट...