बहराइच, जुलाई 9 -- बहराइच, संवाददाता। सुजौली में बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने वाला आरोपी अविनाश दो साल से अश्लील हरकत कर रहा था। दो साल पूर्व इसने कुछ महिलाओं के सामने अपने कपड़े उतार दिए थे। इसे लेकर हंगामा खड़ा हुआ था। तत्कालीन थानाध्यक्ष अफसर परवेज इसे थाने पकड़ लाए थे लेकिन बाद में दबाव के चलते छोड़ना पड़ा। पुलिस की सख्ती के बाद अविनाश दिल्ली चला गया था। वहां से छह महीने पूर्व लौटा है। सुजौली क्षेत्र में इस बात को लेकर चर्चा है कि दिन या रात कभी भी यह बच्चियों को उठा लेता था। चार बच्चियों को इसने उठाया। एक बच्ची मां के साथ सो रही थी, उसके बाद भी लोगों को इसकी भनक नहीं लगी। बच्चियों को राह चलते भी उठा लेता था। इस सम्बंध में पुलिस ने विस्तृत खुलासा नहीं किया है। इस तरह की हरकत अगर यह एक कस्बे में कर रहा था तो इसने दिल्ली और अन्य जगह...