हमीरपुर, दिसम्बर 20 -- राठ। सराफा एवं स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने सर्राफा व्यापारियों के साथ एसपी डॉ.दीक्षा शर्मा को शिकायत करते हुए बताया कि जाने अनजाने में अपराधी द्वारा किसी भी सर्राफा व्यापारी पर उंगली दिखाने मात्र से ही बिना किसी जांच के पुलिस द्वारा अपराधी मान लिया जाता है और उसके साथ गलत वर्ताव किया जाता है। केवल अपराधी की बात मानकर व्यापारी को उसके दुकान से अपमानित कर इस तरह ले जाता है कि वह अपराधी हो। सर्राफा व्यापारी को बिना जांच पड़ताल के अपमानित न किया जाए। इस मौके पर वीरेंद्र सोनी, रोहित सोनी, दिलीप सोनी सहित अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...