सुल्तानपुर, अगस्त 6 -- जयसिंहपुर, संवाददाता बझना गांव में बुधवार को सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय पीड़ित परिवार के बीच पहुंचे। उन्होंने आर्थिक सहायता करते हुए हरसंभव मदद दिलाये जाने की बात कही। बीते एक अगस्त को चन्दन शर्मा की गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर दी गई थी। विधायक ने भरोसा दिलाया कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। यदि उनका ग्राम समाज पर कब्जा होगा तो बुलडोजर जरूर चलेगा। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बझना गांव के चन्दन शर्मा की बीते एक अगस्त को गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से क्षेत्र के लोगों और विभिन्न संगठनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। मंगलवार को रोडजाम कर प्रदर्शन भी हुआ था। पीड़ित परिवार के बीच सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय पहुंचे। मृतक के पिता ने उनसे मांग किया कि आरोपियों के घर पर बुल्डोजर की कार्रवाई कराई जाए। जिस...