बागेश्वर, मई 13 -- गांव के ही आरपीएफ जवान सहित तीन लोगों पर मारपीट करने के आरोपियों में हल्की धारा लगाकर छोड़ने का आरोप लगाते हुए मटेना के ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। इसके साथ ही पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर हमलावरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने तथा गांव में गश्त बढ़ाने की मांग की है। ग्रामीण मंगलवार को एसडीएम जितेंद्र वर्मा से मिले। उन्हें शिकायती पत्र सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि दस मई की रात करीब एक बजे जिमखोला व बंड गांव के युवकों ने उनके गांव के आरपीएफ जवान गोविंद बल्लभ बड़सीला, संजय पांडे, दीप चंद्र कांडपाल के साथ मारपीट की और गाली-गलौज की। इस हमले में गंभीर रूप से घायल जवान का हल्द्वानी उपचार चल रहा है। वह आईसीयू में भर्ती है। इस मामले में पुलिस ने आरापियों को हल्की धारा लगाकर छो...