बरेली, नवम्बर 1 -- शातिर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने 26 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली है, जिन पर हत्या, लूट, चोरी, गोकशी और अवैध गतिविधियों के आरोप हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि विभिन्न अपराधों में लिप्त रहे बदमाशों के खिलाफ बी-क्लास हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसमें उन अपराधियों को शामिल किया गया है, जिनके खिलाफ हत्या, लूट, नशा तस्करी, रंगदारी, चोरी, डकैती और अवैध शराब निकालने जैसे आरोप हैं। इनमें से थाना किला में गुलाबनगर के अतीक, छावनी के फिरोज उर्फ बंटी, मलूकपुर के सलीम कुरैशी उर्फ मुन्ना, शीशगढ़ में सियाठेरी के दीपक, सतीश, जितेंद्र उर्फ लुक्का डॉन, देवेंद्र उर्फ देवा, गुलड़िया भवानी के रितिक, शेरगढ़ में मधुकरपुर के भूपेंद्र, देवरनिया के मुड़िया जागीर के शरीफ, गुनाहट्टू के यासीन की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इनके अलावा थाना ...