बहराइच, अप्रैल 11 -- कैसरगंज। नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना और अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखना पहली प्राथमिकता होगी। अपराध में लिप्त व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि थाने में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार कर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से सुनें। पुलिस और जनता के बीच पारदर्शिता और सहयोग से ही अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...