अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- अलीगढ़। जिलेभर की थानों में रविवार को प्रभारियों ने क्षेत्र के व्यापारियों के साथ बैठक करके उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही बेहतर पुलिसिंग के लिए उनसे सुझाव भी लिए। एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने थाने पर होने वाली जनसुनवाई में फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने, उनकी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए थे। इसी उद्देश्य से प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को थाना क्षेत्र के सभी व्यापारियों के साथ गोष्ठी आयोजित करने को कहा। रविवार को थाना प्रभारियों ने बैठक की। इसमें व्यापारियों से अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी साझा की गई। अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए मुख्य बाजार, मार्ग, होटल, ढाबा, शैक्षणिक संस्थानों सहित विभिन्न प्रकार के प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अ...