ललितपुर, नवम्बर 22 -- क्षेत्राधिकारी कृष्ण कुमार मिश्रा ने थाना मड़ावरा का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के सभी अभिलेखों, रजिस्टरों, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, भोजनालय, आवासीय भवन सहित पूरे थाना परिसर का अवलोकन किया। सीओ ने साफ-सफाई, अभिलेखों के रखरखाव तथा जनता से संवेदनशील व्यवहार बनाए रखने के लिए थाना स्टाफ को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से महिला हेल्प डेस्क पर मिलने वाली जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण पर जोर देते हुए संबंधित कर्मचारियों को तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीओ कृष्ण कुमार मिश्रा ने कहा कि जनता की सुरक्षा व सेवा पुलिस का परम धर्म है। उन्होंने कहा कि जनता को भयमुक्त वातावरण देना पुलिस का प्रथम कर्तव्य है। इसको हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। मड़ावरा थान...