फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 13 -- फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बुधवार की रात थाना मऊदरवाजा , शहर कोतवाली का औचक निरीक्षण कर थाने की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव, मिशन शक्ति केन्द्र, हवालात, मैस, बैरकों आदि का निरीक्षण किया गया तथा थाना क्षेत्र में पड़नें वाले एचएस, सक्रिय अपराधी, टॉप 10 अपराधियों के बारे में जानकारी कर थाना क्षेत्र के अधिकारी/ कर्मचारी को बीट प्रणाली, शस्त्र का भौतिक सत्यापन व यातायात एवं वर्तमान में चल रहे सभी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिये दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए । जो जमानत पर बाहर आ गए हैं उनके बारे में भी पता किया जाए इसमें कोई लापरवाही सामने न आए ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...