औरंगाबाद, अगस्त 26 -- मदनपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। मदनपुर थाना क्षेत्र के सिजुवाही गांव निवासी गोपाल यादव के पुत्र पप्पू कुमार ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि 24 अगस्त को वह अपनी बाइक से गांव से जुड़ाही लाइब्रेरी के लिए निकले थे। रात 9 बजे नहर पुल के पास एक अज्ञात व्यक्ति कंबल ओढ़ कर आया। पहले उसने हथियार दिखाकर उन्हें रोक दिया। इसके बाद तीन-चार अन्य लोग आए। उनके गले से सोने का लॉकेट छीन लिया और जान से मारने की धमकी दी। मदनपुर थाना क्षेत्र के सिरौंधा पुल के पास बंगरे निवासी भरत महतो का मुर्गी फार्म है। वहां भी उक्त अपराधी पहुंचे और उसका सामान तथा रेंजर बाइक लेकर भाग निकले। भरत महतो को कमरे में बंद कर बाहर से किवाड़ बंद कर दिया। उक्त अपराधियों ने ही इस घटना को भी अंजाम...