चतरा, अगस्त 18 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र के प्रतापपुर हंटरगंज रोड़ के उगरमाचा के पास से अपराधियों ने शनिवार को देर शाम एक मोटरसाइकिल लूट लिया है। भुक्तभोगी दुलली बिगहा गांव निवासी दिनेश यादव ने प्रतापपुर थाना में एक लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी दर्ज में बताया गया है कि शनिवार शाम वह प्रतापपुर आ रहा था। इसी बीच पहले से घात लगाए अपराधियों ने उगरमाचा के पास पहले मोटरसाइकिल रोकने का इशारा किया। फिर मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति से चाबी लिया और बाईक लेकर चलते बने। लूट की बाईक होण्डा शाईन जिसका नंबर जेएच 02बीयू 6608 है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...