देवघर, मार्च 11 -- देवघर,प्रतिनिधि। रिखिया थाना क्षेत्र के अठमोरिया लकड़ीगंज गांव के समीप महेशमारा - चौधरी चौक सड़क लकड़ी गंज के पास बैखौप अपराधियों ने बाइक सवार को गोली मार दी । जिससे 42 वर्षीय राजेन्द्र पासी उर्फ पुड़का महथा नामक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया । घटना के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया । जहां ऑन डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया । परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद ले जा रहे थे । उसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई । जिसकी जारकारी एम्बुलेंस में ऑन ड्यूटी स्वास्थ्य कर्मी को होते ही उसे घुमा कर सदर अस्पताल लाया । जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । मामले की जानकारी पुलिस को दे दी । वहीं रिखिया थाना प्रभारी दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे । मामले की जानकारी प्राप्त कर ताबड़तोड छ...