मधेपुरा, फरवरी 11 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। अरार थाना क्षेत्र में यात्री बस में लूटपाट की एक बड़ी घटना सामने आई है। लूटपाट के दौरान दहशत पैदा करने के लिए हवाई फायरिंग करने की भी जानकारी मिल रही है। हालांकि गोलीबारी में किसी के जख्मी होने की कोई सूचना नहीं है। मामले में यात्री बस मुंद्रिका ट्रैवल्स के चालक बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मधुकरचक गांव के रणधीर कुमार के आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है।घटना बीते रविवार के तकरीबन साढ़े दस बजे रात की बताई जाती है। पता चला कि यात्री बस मधेपुरा की तरफ से आ रही थी। अरार नहर के समीप बस पर सवार एक यात्री ने बस रोकने के लिए आवाज लगाया। यात्री के अनुरोध पर चालक बस रोक दिया। इसी बीच चारों अपराधी बस में घुस कर लूटपाट करने लगा। चालक के जेब से नगदी, ड्राइविंग लाइसेंस और मोबाइल फोन लूट लिया। बस के खलासी के सा...