धनबाद, दिसम्बर 5 -- झरिया, प्रतिनिधि बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र के पाथरबंगला होरलडीह निवासी ब्रह्म देव कुमार को झांसा दे अपराधियों ने उनके एटीएम से 18 हजार रुपए की निकासी कर ली। उन्होंने इसकी शिकायत झरिया पुलिस से की। बताया कि बुधवार को वह कतरास मोड़ एटीएम से पैसा निकलने आए थे। इस दौरान एटीएम कार्ड और पैसा मशीन में फंस गया। केबिन के अंदर लिखे एक मोबाइल नंबर 7482941065 पर कॉल कर मामले की जानकारी दी। फोन उठाने वाले ने कहा बिहार टाकीज के समीप एटीएम में मौजूद गार्ड को बुलाकर ले आएं। वह कार्ड और पैसा निकाल देगा। बिहार टॉकीज के पास गार्ड नहीं मिला। इस दौरान लगातार फोन पर उक्त नंबर से बात होती रही। उसने एटीएम कार्ड बंद कराने को कहा। इसके बाद वह एटीएम कार्ड बंद कराकर अपने घर चले आए। इसके बाद मोबाइल पर दो बाद में 18 हजार रुपए की निकासी का मैसेज आया।

हि...