समस्तीपुर, मार्च 13 -- समस्तीपुर। पेशेवर अपराधियों की अर्जित की गयी संपत्ति जब्त होगी। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा-107 के तहत पुलिस अपराधियों की संपत्ति का पहले आकलन कर उसके बाद जब्त करने की कार्रवाई करेगी। इसको लेकर समस्तीपुर पुलिस ने पहले फेज में कुछ अपराधियों, भू-माफियाओं व शराब माफियाओं की सूची बनायी है जिन्होंने अवैध कार्यो से संपत्ति अर्जित की है। थानों ने अपने-अपने क्षेत्रों से ऐसे अपराधियों की सूची बनाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय को समर्पित कर दिया है। हालांकि कुछ थानों से सूची आनी अभी भी बाकी है। इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अनुसंधानकर्ताओं को विशेष प्रशिक्षण दिया गया, जिससे इस कार्रवाई को कानूनी और तकनीकी रूप से सटीक तरीके से अंजाम दिया जा सके। इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में सदर एसडीपीओ-1 स...