गुड़गांव, दिसम्बर 28 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने आठ अपराधियों की अपराध से कमाई संपत्ति पर बुलडोजर चलाया है। दिसंबर माह में अपराधियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। यह अपराधी चोरी, नशा तस्करी, अवैध शराब बिक्री, हत्या के प्रयास और हत्या के मामलों के आरोपी हैं। जेल से बाहर आने के बाद इन्होंने अपराधिक वारदात करके अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया था। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक गुरुग्राम पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ विभिन्न साक्ष्य, जानकारी व उनके अपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर उनके तरफ से अर्जित की गई संपत्ति, अवैध कब्जे को हटवाया है। उन्होंने बताया कि थाना बादशाहपुर पुलिस ने गत 15 दिसंबर को बादशाहपुर के रविदास मोहल्ला निवासी रवि व नरेंद्र उर्फ टिल्लू की नगर निगम की जमीन पर अवैध रूप से डाली गई मार्केट को तोड़ा है। यह दोनों भ...