नई दिल्ली, जनवरी 22 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने राजधानी की कानून-व्यवस्था पर सरकार और दिल्ली पुलिस को घेरा है। गुरुवार को आप विधायक संजीव झा और कुलदीप कुमार ने पार्टी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में दिल्ली अपराधियों की राजधानी बन गई है। उन्होंने कहा कि जनवरी में अब तक 40 से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं, जबकि फायरिंग, मारपीट व छेड़छाड़ की घटनाएं तो आम हो गई हैं। कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों ने पुलिस आयुक्त से मिलने का समय मांगा, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। आप विधायक संजीव झा ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि अगर डबल इंजन की सरकार होगी तो उन्हें समस्याओं से निजात मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि कम होन...