दरभंगा, जून 29 -- दरभंगा। जाले में 14 वर्षीया किशोरी हत्याकांड के अपराधियों की गिरफ्तारी, उच्चस्तरीय जांच एवं मेडिकल बोर्ड के जरिए पोस्टमार्टम की मांग को लेकर ऐपवा, आइसा, आरवाईए, इंसाफ मंच एवं भाकपा माले ने प्रतिवाद मार्च निकाला। मार्च का नेतृत्व भाकपा माले नेता अभिषेक कुमार, देवेंद्र कुमार साह, केशरी कुमार यादव, सरफराज अंसारी एवं ऐपवा जिला सचिव शनिचरी देवी कर रहीं थीं।इस अवसर पर भाकपा (माले) राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार, इंसाफ मंच जिला सचिव मकसूद आलम, पप्पू खां, ऐपवा जिला सचिव शनीचरी देवी, भाकपा (माले) नगर सचिव कामेश्वर पासवान आदि थे आवास कर्मी को सरकारी सेवक करें घोषित:संघ दरभंगा। राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के निर्देश पर 16 सूत्री मांगों के समर्थन में जिले के ग्रामीण आवास सहायक, पर्यवेक्षक एवं लेखपाल बेमियादी हड़ताल पर हैं। शनिवार को...